Uttarakhand News 17 February 2024: Uttarakhand केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तृतीय चरण के अंतर्गत उत्तराखंड की 108 सड़कों के लिए 967.73 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।पीएमजीएसवाई-तृतीय चरण में दी गई स्वीकृति से 1197.207 किलोमीटर लंबाई की 108 सड़कों का निर्माण होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिल जाएगी। अब उत्तराखंड में विकास की नई लहर देखने को मिल रही है।

देहरादून। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तृतीय चरण के अंतर्गत उत्तराखंड की 108 सड़कों के लिए 967.73 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद यह जानकारी साझा की।

पीएमजीएसवाई-तृतीय चरण में दी गई स्वीकृति से 1197.207 किलोमीटर लंबाई की 108 सड़कों का निर्माण होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिल जाएगी। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात के दौरान इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार जताया।

सड़क दुरुस्त होने से लोगों को मिलेगी सुविधा
मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां का जीवन अनेक प्रकार की कठिनाइयों से भरा होता है। प्रदेश को प्रतिवर्ष ही प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 108 सड़कें मिलने से दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों को बड़ी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास
मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के अथक प्रयासों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ग्रामीण विकास के नित नए आयाम छू रहा है।