Uttarakhand News 19 March 2024: आचार संहिता लागू होने के बाद भी बेस अस्पताल से प्रचार सामग्री को नहीं हटाया गया था। इसकी शिकायत सी विजिल के माध्यम से की गई थी। इसके बाद सहायक रिटर्निंग आफिसर ने बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस भेजा।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी बेस अस्पताल से प्रचार सामग्री को नहीं हटाया गया था। इसकी शिकायत सी विजिल के माध्यम से की गई थी। इसके बाद सहायक रिटर्निंग आफिसर ने बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस भेजा। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद 48 घंटे के भीतर 4080 स्थलों से 15140 कटआउट, पोस्टर, होर्डिंग, बैनर और झंडे को हटाया गया है।

सहायक रिटर्निंग आफिसर एपी वाजपेयी के भेजे गए नोटिस में कहा गया था कि 24 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री को हटाया जाना चाहिए था, लेकिन यह कार्य नहीं हुआ है। फ्लाइंग स्क्वायड दल से भी शिकायत की पुष्टि हुई। इस मामले में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें क्यो न उक्त कृत्य के लिए आपके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सहायक रिटर्निंग आफिसर आरटीओ, अधिशासी अभियंता, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी समेत तीस अन्य को पत्र भेजा है, इसमें बस, पेट्रोल समेत अन्य जगहों से प्रचार सामग्री हट गई है, उसको सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया है।

धारा-144 लागू हुई
हल्द्वानी में धारा-144 लागू हो गई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू हो गई है। बताया कि कोई भी राजनीतिक दल/व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर जनसभा/ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा और न ही जुलूस निकालेगा। इसके अलावा कोई भी राजनैतिक दल मतदान की तिथि 19 अप्रैल को मतदान केंद्र से 200 मी० की दूरी के अन्तर्गत अपने अभिकर्ताओं को नहीं रखेगा, न ही वोटर को ले जाने के लिए किसी प्रकार के वाहनों का प्रयोग करेगा।

कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करें
नैनीताल जिले में 57 उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 66 वीडियो चौकसी दल (वीएसटी), 12 वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) व 18 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जनपद में विधानसभा वार टीमें सक्रिय हो गई है। सभी टीमों को लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर अवैध धन, शराब व अन्य मादक पदार्थ सहित ऐसी सभी प्रकार की संदेहास्पद सामग्री इत्यादि के परिवहन की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही समस्त कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी अवश्य कराने का निर्देश दिया गया है।