Uttarakhand News, 31 अक्टूबर 2022 ऋषिकेश: दिल्ली से ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए आए पर्यटकों के एक दल के दो सदस्य सेल्फी लेते हुए गंगा में डूब गए। डूबने वाले पर्यटकों में प्रशांत विहार निवासी वंश कौशल और छतरपुर निवासी कुमार गौरव हैं। दोनों की उम्र 26 साल बताई जा रही है।
डूबने की घटना मुनि की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन के नीम बीच पर हुई। पर्यटक दल के तीन सदस्य यहां गंगा किनारे सेल्फी खींचने लगे, तभी अचानक गंगा में जलस्तर बढ़ने से तीनों बहने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें बहता देख बचाने की कोशिश भी की। एक पर्यटक को बचाने में वे कामयाब हो गए जबकि दो लोग पानी में बह गए।
दिल्ली से आते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक
एसडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू कर उनको खोजने की कोशिश की। उनके नहीं मिलने पर रात में अभियान रोकना पड़ा अब रविवार सुबह उन्हें खोजने की कोशिश की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी गंगा के घाटों पर सेल्फी लेने के चक्कर में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में सबसे ज्यादा दिल्ली से लोग घूमने आते हैं। इसलिए अधिकतर हादसों में मरने वाले यहीं के होते हैं।