Uttarakhand News, 21 March 2023: Hyundai Verna Price and Features: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने आखिरकार अपनी मशहूर सेडान कार Hyundai Verna के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इस कार में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है. इस फैमिली सेडान कार की शुरुआती कीमत 10,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

नई Verna ब्रांड के स्पोर्टी डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार की गई है, जो कि नए Tucson एसयूवी में देखने को मिली थी. इस कार में कई डिज़ाइन एलिमेंट्स को शामिल किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इसमें स्पलिट हेडलाइट्स के साथ फुली LED लाइट बार दिया गया है, जो कि एक किनारे से दूसरे किनारे को जोड़ती है. ग्रिल को स्ट्रेच किया गया है जो कि कार की पूरी चौड़ाई को कवर करता है. ऐसा ही कुछ आपको टक्सन में भी देखने को मिला था.

कंपनी ने इस सेडान कार को फ्यूचरिस्टिक लुक और डिजाइन देने को कोशिश की है. फ्लैट बोनट और बेहतरीन क्रीज लाइन से सजी इस सेडान में फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए हैं, जो कि कार के साइड प्रोफाइल को मसक्यूलर लुक देते हैं. स्टायलिश डायमंड कट अलॉय व्हील्स इस कार के लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. इस सेडान कार का लुक काफी आकर्षक है और उम्मीद है कि यंगस्टर्स को ये सेडान काफी पसंद आएगी.