Uttaranchal news, 23 January 2023: नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मैदान में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस घरेलू पिच पर भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 24 जनवरी खेला जाएगा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दोनों टीमें अपना पूरा जोर आजमाएंगी. वहीं, टीम इंडिया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने के इरादे से भिड़ेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम का होल्कर स्टेडियम में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है. अब सवाल यही उठता है कि क्या न्यूजीलैंड टीम इंडिया के सामने टिक पाएगी. क्योंकि भारत ने इस घरेलू पिच पर एक भी वनडे मैच नहीं हारा है.

भारतीय टीम ने होल्कर स्टेडियम में अभी तक के रिकॉर्ड में 5 वनडे मैच खेले हैं और इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाह ने इस पिच पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम द्वारा खेले गए 5 वनडे मैच में से पहला मुकाबला 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद इंडिया टीम ने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को इसी ग्राउंड में पछाड़ दिया था. भारत ने इस मैदान पर लास्ट टाइम वनडे मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले को भी इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया था.

होल्कर स्टेडियम में इंडिया का रिकॉर्ड
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. यहां उन्होंने दो मैचों में 220 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाग ने इस दौरान एक दोहरा शतक भी जड़ा है. वहीं, दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं. युवराज ने भी 2 मैचों में 181 रन बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद गौतम गंभीर तीसरे स्थान पर हैं. गंभीर ने 2 मैचों में 137 रन बनाए हैं. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 121 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 104 रन बनाए हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज पर दर्ज की है. भारत ने दिसंबर 2011 में होल्कर स्टेडियम में 153 रनों से जीत हासिल की थी. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 418 रनों का स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करती हुई वेस्टइंडीज टीम 265 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी.