उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने 6 लोगों को दबोचा इनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के तकनीकी कर्मी, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक और कुछ अभ्यर्थी शामिल बताये जा रहे है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
इस मामले में 60 लाख के फर्जीवाड़े का अनुमान लगा है। जिसमें से आज 37 लाख की नकदी बरामद की गई है।
उत्तराखंड एसटीएफ के डीआईजी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने रविवार को बताया कि उत्तराखंड में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2021 में स्नातक स्तरीय परीक्षाएं संचालित कराई गई थी। परीक्षा में राज्य के करीब 1.60 लाख युवाओं ने भाग लिया था। परीक्षा परिणाम के बाद कई छात्र संगठनों ने इस परीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका को लेकर मुलाकात की थी। साथ ही मामले में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित निर्णय लेते परीक्षा की अनियमित्ताओं के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर थाना रायपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत पंजीकृत किया गया। इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले को स्पेशल टास्क फोर्स को ट्रांसफर किया और इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की गई।