अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अमेरिका ने अपने ड्रोन हमले में अलकायदा चीफ और खूंखार आतंकी अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया .अल जवाहिरी पर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 200 करोड़) का इनाम रखा गया था. अल जवाहिरी 9/11 हमले के मुख्य आरोपियों में से एक था.
जिस घर में अलकायदा का नेता जवाहिरी मारा गया है, उसका मालिक सिराजुद्दीन हक्कानी कार्यालय के निदेशक मावली हमजा है. हमजा को सिराजुद्दीन हक्कानी का दाहिना हाथ माना जाता है. यह भी बताया जाता है कि इस अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा से जुड़े 12 अरबी और तालिबान के कई आला अधिकारी भी मारे गए.
कहा जा रहा है कि जिस समय अमेरिका ने ड्रोन हमला किया, उस समय जवाहिरी बालकनी में खड़ा था और इसी दौरान वह मारा गया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी काबुल में हवाई हमले में मारा गया है. चाहे कितना भी समय लगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं, अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और बाहर निकालेगा.