Nainital: नगर के मल्लीताल स्थित गौशाला में सूखाताल क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पार्वती बिष्ट रोजाना की तरह गौशाला में गाय को चारा खिलाने जा रही थी। तभी पीछे से आए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया धक्का देने पर महिला गिर पड़ी इसी का फायदा उठाकर चोर उनके पर्स में रखे लगभग 600 रुपये लूटकर फरार हो गया। बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट आए, लेकिन तब तक लुटेरा मौके से फरार हो गया, गिरने से उन्हें चोटे भी आई, उन्हें उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया और उपचार कराया गया । इस बारे में अभी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।