Uttarakhand News, 25 february 2023: लॉस एंजिलेस : HCA Film Awards 2023 : आरआरआर ने एक बार फिर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपना परचम लहराया है. अब फिल्म को HCA Film Awards 2023 को चार अवार्ड से नवाजा गया है, जिसमें नाटू-नाटू ने बेस्ट सॉन्ग का खिताब भी जीता है. इस जीत पर राजामौली ने एक बार फिर कहा है मेरा भारत महान.

साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजामौली निर्देशित और राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का दुनियाभर में नाम रोशन किया है और अभी भी कर रही है. फिल्म अपने नाम पहले ही कई इंटरनेशनल अवार्ड कर चुकी है और अब बस इंतजार है तो फिल्म को ऑस्कर लाने का. लेकिन इससे पहले ‘आरआरआर’ ने एक और करिश्मा कर दिखाया है.

दरअसल, लॉस एंजिलेस (अमेरिका) में 24 फरवरी को आयोजित हुई 6ठवें हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड 2023 (HCA 2023) में ‘आरआरआर’ ने अपना परचम लहराया है. यहां फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट स्टंट, बेस्ट एक्शन मूवी और नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग के एचसीए अवार्ड 2023 से नवाजा गया है. इसकी खुशी पर फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने सोशल मीडिया पर एक अवार्ड लेने का एक वीडियो शेयर कर अपनी पूरी टीम का धन्यवाद कर अपनी इंटरनल खुशी जाहिर की है.

राजामौली ने जाहिर की खुशी: इस वीडियो को शेयर कर राजामौली ने पहले तो इस अवार्ड को देने के लिए एचसीए ऑर्गेनाइजेशन को धन्यवाद कहा. राजामौली ने कहा, ‘एचसीए ने हमारी फिल्म को सराहा और इसे बेस्ट स्टंट के लिए चुना, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं, मैं इस अवार्ड के लिए अपनी टीम के स्टंट डायरेक्टर सोलमन का भी शुक्रियादा करता हूं, जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की, मैं आपको बता दूं, फिल्म में अफने दो या तीन बॉडी डबल्स ही इस्तेमाल में लिया है, बाकि फिल्म के सभी ओरिजिनल स्टेंट राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अपनी कड़ी मेहनत से किए हैं, एक बार फिर सबका धन्यवाद मेरा भारत महान’.

RRR की नजर ऑस्कर पर: बता दें, आरआरआर अपने नाम अब तक गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड जैसे इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी है. वहीं, फिल्म क्रिटिक्स च्वॉइस सुपर अवार्ड्स 2023 में तीन और ऑस्कर में हिट सॉन्ग नाटू-नाटू को नॉमिनेशन मिला है. अब देश की नजर आरआरआर के ऑस्कर जीतने पर टिकी हैं. 95वें ऑस्कर्स अवार्ड समारोह का आयोजन 12 मार्च 2023 से होने जा रहा है.