Uttarakhand News, 13 March 2023: हल्द्वानी- काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने सीआरपीएफ के जवान पर धोखे से शादी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है पूरे मामले में पुलिस सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
गौलापार के पूर्वी खेड़ा गांव में किराये पर रहने वाली एक विधवा महिला ने सीआरपीएफ के जवान पर झूठ बोल कर शादी करने और उसके बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गौलापार स्थित पूर्वी खेड़ा गांव में किराये पर रहने वाली एक विधवा महिला ने काठगोदाम पुलिस थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि वर्ष 2021 में सीआरपीएफ के जवान से जान पहचान हुई जहां खुद को सीआरपीएफ के जवान ने अविवाहित बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा जहां फरवरी 2021 में सीआरपीएफ के जवान ने उससे शादी कर ली । अब सीआरपीएफ का जवान उसके साथ मारपीट कर उसको बच्चों को मारने की धमकी दे रहा है महिला ने पूरे मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लगाई है।