Uttarakhand News, 17 March 2023: ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्य बालेश धनखड़ पर गंभीर आरोप लगे हैं. वहां की स्थानीय अदालत पर उन पर एक दर्जन से अधिक बलात्कार, उनके वीडियो बनाने और उनको फिल्माने के आरोपों पर केस चल रहा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी धनखड़ महिलाओं को एक अपार्टमेंट के करीब सिडनी के हिल्टन होटल बार में बुलाता था और अपार्टमेंट में ले जाने के लिए महिलाओं के ड्रिंक्स में रोहिप्नोल या नींद की गोलियां मिला देता था. बालेश पर न्यू साउथ वेल्स के जिला न्यायालय में मुकदमा चल रहा है.

भारतीय मूल के धनखड़ को 39 मामलों में आरोपी बनाया गया है. इनमें से 13 मामले रेप के हैं. इन 13 में से 5 मामले कोरियन लड़कियों ने दर्ज करवाए हैं. जानकारी के मुताबिक, इसे 2018 में अरेस्ट किया गया था. उस पर आरोप है कि वो नौकरी का झांसा देकर लड़कियों के साथ रेप करता था. पुलिस ने बताया कि बालेश धनखड़ नाम का शख्स लड़कियों को नौकरी देने के बहाने घर बुला था, उन्हें ड्रग्स देता था और उनका रेप करता था.

नौकरी के बहाने करता था रेप: ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी धनखड़ फर्जी जॉब का विज्ञापन बनवाता था. इसमें वो लड़कियों के लिए कोरियन-इंगलिश ट्रांसलेटर की वेकैंसी दिखाता था. जो भी लड़की जॉब के लिए एप्लाई करती थी, उसको वो अपने झांसे में फंसा लेता था. इसके बाद घर के पास होटल में बुलाता था और उसकी ड्रिंक में ड्रग्स या स्लीपिंग पिल्स मिला देता था और अपने घर ले जाता था. उन्होंने अपने पीड़ितों का एक बहीखाता भी बनाया है. वीडियो इतने भयावह थे कि जूरी ने न्यायाधीश से कहा कि उन्हें जल्दी घर भेज दिया जाए.

रेप का वीडियो भी बनाता था आरोपी: सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, आरोपी पर 13 रेप, सहमति के बिना 17 अंतरंग रिकॉर्डिंग, नशीले पदार्थों का उपयोग करने के छह मामलों और अभद्रता के कार्य के साथ हमला करने के दर्जनों आरोपों में दोषी ठहराया है. ज्यूरी को बताया गया कि बालेश की बेहोश एशियाई और कोरियाई महिलाओं की न्यूड तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने की आदत थी और उनमें एक विशेष यौन रुचि भी थी. अदालत को बताया गया था कि बालेश धनखड़ महिलाओं को एक रेस्तरां या अपने आवास पर ले जाता था और उन्हें नशीला पेय पिलाता था.


ड्रिंक्स में मिलाता था नशीला पदार्थ: पीड़ित महिलाओं ने बताया कि नशीला पदार्थ पीने के बाद उन्हें चक्कर आ रहा था और उनके बिस्तर से उठने से पहले उन्हें कुछ भी याद नहीं था. हमले में बचे कुछ लोगों ने अदालत को बताया कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. लेकिन बालेश धनखड़ की हार्ड ड्राइव से प्राप्त वीडियो एक अलग और भयानक कहानी बताते हैं.

कोरियन लड़कियों से बनाता था संबंध: मामले की प्रभारी अधिकारी सार्जेंट कैटरीना गायडे ने अदालत को बताया कि पुलिस को बालेश के कोरियाई महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने के 47 वीडियो मिले हैं, जो महिलाओं के नाम वाले फ़ोल्डरों में सेव हैं. पुलिस को कथित तौर पर बालेश के फ्रिज में शराब, स्पोर्ट्स ड्रिंक और दो प्रकार के नशीले पदार्थ मिले थे. बालेश के एक वकील ने अदालत को बताया कि प्रत्येक शिकायतकर्ता ने उनके यौन कृत्यों के लिए सहमति दी थी. वकील ने इस बात से भी इनकार किया कि बालेश ने महिलाओं को नशीला पदार्थ दिया और उनकी सहमति के बिना कृत्यों को रिकॉर्ड किया.