Uttarakhand News, 18 March 2023: आस्था के केंद्र गर्जिया मंदिर के टीले को बचाने की कवायद लंबे समय से चल रही है। टीले को बचाने के लिए डीपीआर तैयार करने को शासन ने धनराशि स्वीकृत कर दी है। माह के अंत तक डीपीआर तैयार हो जाएगी। डीपीआर मंजूर होते ही टीले में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल ने बताया कि गर्जिया मंदिर के टीले को बचाने की कवायद चल रही है। डीपीआर तैयार करने के लिए शासन से धनराशि की मांग की गई थी। डीपीआर के लिए शासन से 3.54 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। धनराशि स्वीकृत होने के बाद अब डीपीआर को माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा और अप्रैल माह में डीपीआर को शासन में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। डीपीआर मंजूर होने के बाद गर्जिया मंदिर के टीले को बचाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।