Uttarakhand News, 21 March 2023: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास (BSEB Intermediate 12th Result 2023) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 12वीं में कुल छात्र छात्राएं 10 लाख 91 हजार 848 छात्र पास हुए हैं. ओवर ऑल रिजल्ट 83.7% रहा है. शिक्षामंत्री ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाणिज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा.
इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपया एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा. 12वीं परीक्षा की साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. नंबर 3 पर अदिति कुमारी रही हैं. उन्हें 471 नंबर मिले हैं.
तीनों संकायों में लड़कियों ने किया टॉप
बिहार बोर्ड परीक्षा में इस साल पहले छह स्थान यानी छह टॉपर घोषित किए गए हैं. इस तरह कला संकाय में कुल 8 छात्रों ने प्रथम छह स्थान प्राप्त किए हैं. वाणिज्य में कुल 13 छात्रों को प्रथम छह में चुना गया है और विज्ञज्ञन में कुल 9 विद्यार्थी प्रथम छह सूची में रहे हैं.
परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में छात्रा आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक (94.80%)पाकर पूरे बिहार में टॉप किया है. वाणिज्य संकाय में छात्रा सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने कुल 475 अंक यानी 95 पर्सेंट अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. इस तरह तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है.
श्रेणी वार कितने छात्र पास
प्रथम श्रेणी – कुल 5, 13, 222 छात्र
द्वितीय श्रेणी- कुल 4,87,223 छात्र
तृतीय श्रेणी- कुल 91,503 छात्र
जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी थी वे अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB Bihar Board 12th रोल नंबर दर्ज करना है.