Uttarakhand News, 03 April 2023: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है। प्रदेश में रविवार को 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। जो होम आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं।

प्रदेश में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि बीते 5 दिनों में प्रदेश में कोरोना के 76 मरीज मिल चुके हैं।

संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए ये उपाय जरूरी:
सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
छींकते, खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल व टिश्यू का इस्तेमाल।
बाहर से आने पर हाथों को जरूर धोएं और अन्य लोगों से हाथ मिलाने से भी परहेज करें।