KBC की शूटिंग पर असर,अमिताभ बच्चन दूसरी बार हुए कोरोना पॉजिटिव,संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की
अमिताभ बच्चन एक बार फ़िर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं । अमिताभ ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी । अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, “मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है । जो लोग मेरे आसपास रहते हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें ।”
अमिताभ के अलावा बच्चन परिवार में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है लेकिन फ़िर भी सभी को एतिहात बरतने की सलाह दी गई है । बिग बी ने फैंस को बताया कि उनका अपनी हेल्थ का डेली अपडेट देने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि वो बीमारी से से लड़ रहे हैं. बिग बी को कोरोना होने से केबीसी 14 की शूटिंग पर भी असर पड़ा है. इसे लेकर बिग बी भी चिंता में हैं
बता दें कि अमिताभ इससे पहले भी कोरोना संक्रमित हुए थे । साल 2020 में जब बिग बी पॉजिटिव पाए गए थे तो उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था । हालांकि, उस दौरान एक्टर के साथ उनके परिवार के कुछ लोग भी कोरोना की वजह से संक्रमित हो गए थे । वहीं, साल 2022 की शुरुआत में ही बिग बी के घर का एक स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।