Uttarakhand News, 07 April 2023: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए चार स्थान चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। उसके बाद ही प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय मंत्री को भेजा जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बातचीत हुई है। हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। हालांकि उन्होंने जगह के नामों का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि लंदन, न्यूयॉर्क, सिडनी, ऑकलैंड से सीधा फ्लाइट हरिद्वार आएगी और यहां से जाएगी। इससे धर्मनगरी का महत्व और बढ़ जाएगा। योग, अस्थि विर्सजन और चारधाम यात्रा को आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। यह बात उन्होंने हरिद्वार में सम्मान समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही।

गुरुवार को प्रेम नगर आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख, कनिष्ठ उपप्रमुख आदि का सम्मान मंत्री सतपाल महाराज ने किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह आयोजित करने का उद्देश्य सभी का उत्साहवर्धन करना था। सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि रुपयों की कमी के कारण हरिद्वार जिला पंचायत क्षेत्र में विकास की गति नही रुकेगी।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में जिला पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यों के विषय में कहा कि कॉमन वेस्ट प्लास्टिक रीसाइक्लिंग फैसिलिटी के लोकार्पण के बाद जिला पंचायत स्तर पर 50 टन प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग किया जा चुका है। प्लास्टिक वेस्ट के 95 कॉम्पेक्टर के लक्ष्य के तहत 70 कॉम्पेक्टर स्थापित हो चुके हैं। साथ ही 200 पंचायत भवन का शिलान्यास हो चुका है। 500 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं। 150 पुराने पंचायत भवनों के मरम्मत का कार्य भी पूरा हो चुका है। दीन दयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय प्रत्येक न्याय स्तर पर विकसित हो रहे हैं। इनमें 100 न्याय पंचायत के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, सीडीओ प्रतीक जैन, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, ई.ई लोनिवि एसके तोमर, अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्मवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

विधायक बोले, पहली बार हुआ सम्मान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मंत्री सतपाल महाराज ने नई परंपरा की शुरुआत की है। 1989 में हरिद्वार जिला बनने के बाद जिला पंचायत में पहली बार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंच रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. किरण सिंह, उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।