Uttarakhand News, 15 April 2023: हल्द्वानी: अपने आप को अनुशासित पार्टी बताने वाली भाजपा के नेता और कार्यकर्ता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना हल्द्वानी स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर का है, जहां सरकार में अपनी पकड़ रखने वाले भाजपा के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू और बीजेपी कार्यकर्ता गोविंद टाकुली के बीच का किसी बात को लेकर मारपीट हो गई.
भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच हुए मारपीट की चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है. मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पूर्व दर्जा मंत्री अनिल डब्बू की शिकायत पर पुलिस गोविंद टाकुली को थाने ले आई. जहां पुलिस टाकुली से पूछताछ कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का पार्टी कार्यालय में आने का सिलसिला जारी है.
बता दें कि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू सरकार के बेहद करीबी माने जाते है. उन्होंने कहा गोविंद टाकुली द्वारा उन्हें हमेशा फोन और मैसेज के माध्यम से धमकाता और बदतमीजी करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी टाकुली ने उनके साथ गाली-गलौच और झड़प की. इसके साथ ही उन्होंने पिस्टल दिखाने का भी प्रयास किया.
अनिल कपूर डब्बू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गोविंद टाकुली को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए मारपीट की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. अनिल डब्बू का आरोप है कि गोविंदा टाकुली ने उनसे कई बार उधार लिया, लेकिन पैसे देने के बजाय सोशल मीडिया में उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहा है.