Uttarakhand News, 17 April 2023: नई दिल्ली: राजधानी के शालीमार बाग इलाके में घर में काम करने वाली महिला और उसके के पति ने शनिवार को मालिक दंपत्ति पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें सोनिया जैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण जैन गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल प्रवीण और सोनिया दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के एआई ब्लॉक में रहते थे. प्रवीण का केटरिंग का काम है और सोनिया इन्श्योरेंस कंपनी से जुड़ी हुई थी. इनका एक 13 साल का बेटा और 15 साल की बेटी है.

दंपती की बेटी साथ रहती है, जबकि उनका बेटा हॉस्टल में रहता है. पता चला कि घर में काम करने वाली श्वेता का सोनिया से पैसों को लेकर कुछ विवाद चल रहा था, जिसको सुलझाने के लिए श्वेता अपने पति के साथ शनिवार को सोनिया के घर गई थी. इस दौरान दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. इसपर सोनिया की बेटी ने खुद को रसोई में बंद कर लिया, जिसके बाद आकाश और उसकी पत्नी ने सोनिया और प्रवीण को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रसोई में होने के कारण उनकी बेटी की जान बच गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आकाश और उसकी पत्नी श्वेता मौके से फरार हो गए. इसके बाद सोनिया की बेटी ने आसपास के लोगों को बुलाकर मामले की जानकारी दी. वहीं लोगों ने पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद प्रवीण को लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज लगातार जारी है.

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी आकाश के भाई को दबोच लिया. उसने बताया कि वारदात को अंजाम देकर भागते हुए आकाश और श्वेता का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे घायल हो गए थे वह ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी श्वेता और आकाश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.