Uttarakhand News, 01 May 2023: नानकमत्ता। साइबर ठग ने एक व्यक्ति को झांसा देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। वार्ड नंबर पांच निवासी अमरजीत सिंह ने दस अप्रैल को साइबर क्राइम थाने में तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया कि छह अप्रैल को उनके परिचित ओमप्रकाश का पुत्र बनकर सूरज नामक युवक ने व्हाट्सएप कॉल की। उसने कहा कि उसके मित्र की पत्नी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने उसके मित्र के खाते में गूगल पे के माध्यम से कई बार में तीन लाख रुपये जमा कर दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।