Uttarakhand News, 02 May 2023: दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। टिल्लू पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसे दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर हमला किया था।

तिहाड़ जेल अधिकारी ने बताया कि हाई-सिक्योरिटी वार्ड के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले टिल्लू ताजपुरिया पर गोगी गैंग से जुड़े चार कैदियों दीपक, योगेश, राजेश और रियाज खान ने उसी वार्ड की पहली मंजिल पर सुबह करीब 06.15 बजे लोहे की ग्रिल काटकर हमला किया। इन चारों ने लोहे की रॉड और सुए से टिल्लू पर लगातार हमला किया। ये चारों बदमाश जेल नंबर 9 की फर्स्ट फ्लोर पर बंद थे और इन्होंने ने लोहे की ग्रिल काटी और चादर की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदे, जहां हाई सिक्योरिटी जेल में बंद टिल्लू पर इन्होंने जानलेवा हमला किया।

हमलावरों द्वारा टिल्लू ताजपुरिया पर 40 से 50 वार किए गए थे। करीब 10 मिनट्स तक उस पर सुए से हमला होता रहा। इस दौरान जेल में टिल्लू ताजपुरिया को बचाने में राम निवास नाम के एक और कैदी पर हमला हुआ है, जो घायल है।

इन चारों हमलावरों- दीपक, योगेश, राजेश और रियाज का संबंध गोगी गैंग से था, जिसकी मैजूदा कमांड दीपक बॉक्सर के हाथ में थी, जिसे फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मेक्सिको से गिरफ्तार करके भारत लाई थी और यह भी तिहाड़ जेल में ही बंद है। दीपक बॉक्सर के जेल जाने के बाद अब गोगी गैंग की कमान रोहित मोई संभाल रहा है। रोहित ने ही गोगी गैंग का बदला लेने का प्लान बनाया था।

जेल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

एडिशनल डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल लाए गए दो विचाराधीन कैदियों के संबंध में सूचना मिली थी। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था, बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

बता दें कि, पिछले 19 दिन में तिहाड़ जेल में यह दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है। इससे पहले पहले गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की भी हत्या कर दी गई थी। टिल्लू की इस हत्या को गोगी की हत्या के बदले के रूप में देखा जा रहा है।