Uttarakhand News, 04 May 2023, NEET UG 2023 Admit Card: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2023 के लिए आवेदन किए 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। एजेंसी द्वारा नीट यूजी एडमिट कार्ड 2023 को बुधवार, 3 मई की देर शाम जारी किया गया। इसके साथ ही, एनटीए ने नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव भी कर दिया है। वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अपना नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET UG Admit Card 2023: इन सिंपल स्टेप में करें डाउलोड नीट यूजी एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in पर
उम्मीदवार अपना नीट यूजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करें और फिर होम पेज पर ही दिए गए ‘कैंडीडेट एक्टिविटी’ सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरण भरकर सबमिट करें। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने विवरणों की ध्यान से जांच कर लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर नीट यूजी 2023 हेल्पलाइन 011-40759000 पर कॉल करके या जारी किए गए ईमेल आइडी neet@nta.ac.in पर मेल करके एनटीए को तत्काल सूचित करें।