Uttarakhand News, 09 May 2023: उत्तराखंड :नारसन : प्रदेश में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दावा करने वाली सरकार के लिए यह खबर आइना दिखाने वाली है। दरअसल, रविवार देर रात सड़क हादसे के घायल बाइक सवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर करीब दो घंटे तक तड़पते रहे, लेकिन इलाज के लिए कोई डाक्टर नहीं मिला।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के गायब मिलने पर ग्रामीणों ने फोन कर सीएचसी प्रभारी को मौके पर बुलाया। इसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने और गायब होने पर चिकित्सक समेत तीनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है।
एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी: उत्तर प्रदेश के पुरकाजी निवासी अर्जुन और प्रीतम नारसन सीमा के पास पेंटिंग करने का काम करते हैं। रविवार रात लगभग दोनों एक ही बाइक से किसी काम के सिलसिले में नारसन कस्बे में जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी।
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे। हादसे होते देख रास्ते से जा रहे कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। अस्पताल पहुचने पर कोई डाक्टर और कर्मचारी नहीं मिला। जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल के गेट के पास ही लेटा दिया।
कोई चिकित्सक वहां पर नहीं आया: करीब डेढ़ घंटे तक चिकित्सकों के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई चिकित्सक वहां पर नहीं आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में मौजूद पीआरडी जवान से सीएचसी प्रभारी को फोन कराया। करीब आधा घंटे बाद सीएचसी प्रभारी अचिंतन गर्ग मौके पर पहुंचे और दोनों का उपचार किया।
वहीं, सूचना पर मिलने पर घायलों के स्वजन भी मौके पर आ गए। दोनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।
नारसन स्थित सीएचसी में रात को उपचार नहीं मिला। सड़क हादसा हो या फिर किसी की तबीयत खराब हो। रात को सीएचसी पर कोई चिकित्सक नहीं मिलता। कई बार इस तरह की स्थिति बनी है। रविवार रात को भी दोनों घायल करीब दो घंटे तक तड़पते रहे। वहीं, रात को उपचार नहीं मिलने पर लोग निजी चिकित्सालय का रुख करने पर मजबूर है।