हल्द्वानी: बीते सोमवार को हल्द्वानी शहर के लोग पूरे दिन बिजली-पानी के संकट से परेशान रहे।
इतनी हाई पावर की सप्लाई हो गई कि 300 घरों के उपकरण ही फुंक गए। वहीं हल्द्वानी में 12,000 घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी जिससे पानी की भी किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ा। रविवार की रात अचानक हल्द्वानी में लोगों के बिजली के उपकरण फुंकने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, काफी नुकसान हो चुका था। कई उपभोक्ताओं को सोमवार सुबह उपकरण फुंकने का पता चला। इसकी सूचना उन्होंने एसडीओ व जेई को देनी चाही, लेकिन सामने से फोन रिसीव नहीं हुए। इसके बाद अधिशासी अभियंता दीनदयाल पांगती को मामले से अवगत कराया गया और अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को पूरे मामले से अवगत कराया।
वहीं कर्मचारियों ने लोगों के घरों में पहुंचकर जानकारी ली और उपकरणों को बदलने का काम शुरू किया। देर शाम तक लोग घरों के उपकरण बदलते रहे। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि ऊर्जा निगम की लापरवाही से घरों के उपकरण फुंके हैं। बिजली के साथ ही पानी की समस्या से लोग जूझते रहे। लटूरिया बाबा आश्रम स्थित नलकूप की मोटर दूसरी बार खराब हो गई है। जिससे सोमवार को बरेली रोड पर महात्मा गांधी इंटर कालेज से लेकर तीनपानी तक 12 हजार आबादी क्षेत्र को पानी नहीं मिल पाया। रविवार रात को नलकूप की मोटर फुंकने से हजारों की आबादी पेयजल के लिए परेशान हो गई। नलकूप पर निर्भरता को देखते हुए जलसंस्थान ने मोटर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। वहीं अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नलकूप की मरम्मत का काम अभी चल रहा है। दो तीन दिन में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।