Uttarakhand News, 19 May 2023: हरियाणा के युवक ने धार्मिक पहचान और नाम छुपाकर युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद कई बार देहरादून और गुरुग्राम में उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसकी पहचान खुली तो युवती ने दूर बना ली। इस पर युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उससे पांच लाख रुपये भी ले लिए।
मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि युवती विकासनगर क्षेत्र की रहने वाली है। यहां किराये का मकान लेकर पढ़ाई कर रही है। युवती के अनुसार वर्ष 2019 में सोशल मीडिया पर मनोज नाम के युवक से पहचान हुई थी। उसने खुद को जीडी गोयनका विश्वविद्यालय का छात्र बताया था। युवती को शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसाया। आरोप है कि दून में कई बार उसके कमरे पर आकर युवती से दुष्कर्म किया। साथ ही पढ़ाई में मदद के लिए पीड़िता से रकम मांगनी शुरू कर दी। कई बार में कुल पांच लाख रुपये युवती से अपने खातों में जमा करा लिए।
इसके बाद सितंबर 2020 में पीड़िता को गुरुग्राम मिलने बुलाया। वहां दोनों रुकने के लिए होटल में गए तो उसने अपनी आईडी दिखाई। उस पर मनोज की जगह कुछ और नाम लिखा था। लेकिन, उस वक्त युवती ठीक से पढ़ नहीं पाई। बाद में पड़ताल की तो पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद अखलाक है और वह जयंती मोड़ हाथिन, पलवल, हरियाणा का रहने वाला है। इसके बाद युवती ने उससे बातचीत बंद कर ली। लेकिन, युवक ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
एक दिन अखलाक उसके घर पहुंचा और निजी पलों के वीडियो दिखाने लगा। धमकी दी कि वह वीडियो वायरल कर देगा। इस तरह दबाव में लेकर और ब्लैकमेल कर उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। तंग आकर अब युवती ने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि मामले में दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला आयोग ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
पहचान छिपाकर युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से फोन पर मामले की जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस प्रकार के प्रकरणों का होना अत्यंत संवेदनशील है। राज्य में अब सख्त धर्मांतरण कानून भी है। देवभूमि को दूषित करने वाले ऐसे अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। एसएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।