Uttarakhand News, 25 May 2023: लालकुआं: नैनीताल दुग्ध संघ ने अपने आंचल उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। संघ ने आंचल दूध के दाम दो रुपये बढ़ा दिए है। साथ ही घी, मक्खन, पनीर, दही, क्रीम, योगर्ट, खोया और लस्सी के दाम में भी बढ़ोतरी की है।
नई कीमतों के मुताबिक अब फुल क्रीम दूध 66 रुपए से बढ़ाकर 68 रुपया प्रति लीटर कर दिया गया है। स्टैंडर्ड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करते हुए 56 रुपये से बढ़ाते हुए 58 रुपये कर दिया है। वहीं स्टैंडर्ड दूध 1 लीटर में 55 से बढ़ाकर 57 रुपए, टोंड दूध 52 से बढ़ाकर 54 रुपए, स्किल्ड दूध 45 रुपए प्रति लीटर रुपया मिलेगा।
जबकि घी के रेट में 50 रुपया प्रति पैकेट बढ़ाते हुए अब 650 रुपया प्रति लीटर कर दिया गया है, मक्खन 500 ग्राम का पैक अब 300 रुपये का हो गया है। इसके अलावा पनीर, दही, मटका दही, मसाला छाछ, क्रीम, खोया, मैंगो लस्सी, स्ट्रॉबेरी लस्सी, मटका घी के रेटों में भी बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ी हुई कीमतें आज 25 मई गुरुवार सुबह से लागू हो गई है।
हालांकि गाय के दूध और टोंड दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। इससे पहले फरवरी में भी दाम बढ़ाए गए थे।
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि, दूध उत्पादकों के लिए बोर्ड ने 17 अप्रैल को ₹2 की बढ़ोतरी की थी, लेकिन बाजार में बिकने वाले आंचल दूध के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इसका नुकसान दुग्ध संघ उठा रहा था। वित्तीय बोझ बढ़ने के कारण दामों में बढ़ोतरी की गई है।