Uttarakhand News, 13 June 2023: नई दिल्ली: दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए हैं. दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का एपिक सेंटर बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर भूक्रंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और आसपास के सभी इलाकों में महसूस किए गए हैं. इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर बताई जा रही है.

पिथौरागढ़ में भूकंप: इससे पहले 11 मई को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जो रिपोर्ट जारी की थी. उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था. इस भूकंप का प्रभाव क्षेत्र जिले के करीब पांच किलोमीटर के इलाके में देखा गया था.

30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर आया था भूकंप: इससे पहले 30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि जम्मू और कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप सुबह 5.15 बजे आया, जिसकी गहराई 5 किमी थी. भूकंप के अक्षांश और देशांतर क्रमशः 35.06 और 74.49 बताए गए है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.