Uttarakhand News, 14 June 2023: हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्र ग्राम पंचायत धनयारा में मंगलवार देर शाम बादल फटा. बादल फटने बाढ़ की स्थिति बन गई, जिससे भारी क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से दोगरी, करला और हाड़ाबोई गांव में कई बीघा जमीन भी बाढ़ के सैलाब में बह गई है. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने काफी मशक्कत से 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
मंडी जिले के ग्राम पंचायत धनयारा में बादल फटने से दो गाड़ियां पानी में बह गई हैं. जबकि कुछ गाड़ियों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. बादल फटने की वजह से एक गाय की भी मौत की खबर सामने आ रही है. ग्राम पंचायत धनयारा की प्रधान मीरा देवी ने कहा बीते मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों की कई बीघा जमीन बाढ़ में बह गई है. वहीं, 2 गाड़ियों सहित 3 रेहड़िया भी बाढ़ में बह गई है.
उन्होंने कहा बाढ़ में फंसे 40 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. क्षेत्र के सभी संपर्क मार्ग टूट गए हैं. रात होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानी आई. नुकसान का आकलन लगाया जाएगा.
वहीं, घटना पर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत धनयारा में हुए नुकसान को लेकर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण विभिन्न जगहों में फंसे हुए लोगों को उनके घरों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.