हल्द्वानी: बरसात के बीच मौसमी बीमारी ने दस्तक दे दी है। डेंगू के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के चार मरीज भर्ती हैं। जिले में अभी तक डेंगू के 11 मरीज सामने आ चुके हैं। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है। बीते दिनों कालाजार से सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद अब जापानी इंसेफलाइटिस ने भी दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय काशीपुर निवासी बुजुर्ग एक सप्ताह पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर रखा गया था। जहां बुजुर्ग में जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई थी। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हुई है। जबकि एक 22 वर्षीय युवती में जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण पाए गए हैं। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैण् युवती की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 500 पार
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कालाजार, जापानी इंसेफलाइटिस के मरीज के अलावा डेंगू के मरीजों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में चार मरीज भर्ती हैं, जबकि अभी तक 11 मरीज सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों की देखरेख हो रही है।