Uttarakhand News, 22 June 2023: हरिद्वार: बिजनौर से डालूवाला गांव में अपनी ससराुल में आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव पंजाब नेशनल बैंक के पास पड़ा मिला। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र सिंह राठौर (42 वर्ष) निवासी साहुवाला गोसाई वाला बिजनौर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ धनौरी क्षेत्र के डालूवाला गांव में अपनी ससुराल में आया था। मंगलवार शाम को पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उसकी पत्नी अपने गांव डालूवाला में वापस लौट गई थी जबकि वह धनौरी में ही रुक गया। बुधवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक के सामने वीरेंद्र का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।