मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. अब वे हमारे बीच नहीं रहे. 41 दिन की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव ने 58 की उम्र में अंतिम सांस ली। न्यूज एजेंसी ANI ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है.
कॉमेडी शो से राजू को मिली पहचान
राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के बादशाह माने जाते हैं। वे कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। सालों से राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत में राजू ने छोटे मोटे रोल्स किए। उन्होंने स्पिन ऑफ शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज- चैंपियंस’ जीता और वे किंग ऑफ कॉमेडी बने। राजू बिग बॉस 3, नच बलिए 6 जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं। साल 2014 में राजू ने बीजेपी ज्वॉइन की थी।
गौरतबल है कि 10 अगस्त दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वर्कआउट करते वक्त कॉमेडियन अचानक गिर गए और बेहोश हो गए थे। कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर भी इसका असर हुआ जिसकी वजह से उनका ब्रेन डैमेज हो गया था।