Uttarakhand News, 26 June 2023: दमिश्क : सीरिया के विद्रोही-नियंत्रित उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत पर रूसी लड़ाकू जेट विमानों ने रविवार को बमबारी की. इस हवाई हमले के बाद कम से कम नौ लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं. सीएनएन ने स्थानीय व्हाइट हेलमेट आपातकालीन प्रतिक्रिया समूह का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. इदलिब के जिस्र अल-शुघुर शहर में हुए हवाई हमले ने एक फल और सब्जी बाजार को भी नुकसान पहुंचाया. व्हाइट हेल्मेट्स ने कहा कि मुस्लिम बहुल देश में मुस्लिम पर्व ईद अल-अधा से पहले, क्षेत्र में हवाई हमलों का यह दूसरा दिन था. नागरिक सुरक्षा ने कहा कि पिछले चार दिनों में तोपखाने की गोलीबारी भी देखी गई है.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जिस्र अल-शुघुर पर हुआ हमला उत्तर पश्चिमी सीरिया में 2023 में अब तक हुआ सबसे घातक हमला था. पिछले कुछ महीनों में देश भर में रूसी सैन्य विमानों ने भयानक आक्रामकता दिखाई है. अमेरिका ने कहा कि अप्रैल में, रूसी पायलटों ने सीरिया के ऊपर अमेरिकी जेट विमानों से ‘डॉगफाइट’ करने का प्रयास किया था. बता दें कि सैन्य उड्डयन में, अक्सर अपेक्षाकृत क्लोज रेंज पर हवाई लड़ाई के दौरान डॉगफाइटिंग शामिल होती है. इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका ने रूसी विमानों के असुरक्षित और गैर-पेशेवर व्यवहार की चिंताओं पर मध्य पूर्व में एफ-22 लड़ाकू जेट तैनात किए थे.

इससे पहले सीरियाई सीमा के करीब पूर्वी लेबनान में एक धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई थी. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इन मौतों के लिए फिलिस्तीनी सशस्त्र बलों ने इजराइल को दोषी ठहराया है. पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (पीएफएलपी) की सशस्त्र शाखा – जनरल कमांड (पीएफएलपी-जीसी) के अनुसार, पूर्वी लेबनान में एक धमाके में अपने पांच साथियों की मौत के लिए कथित तौर पर इजरायल को दोषी ठहराया गया है.

पीएफएलपी-जीसी अधिकारी अनवर राजा के अनुसार, इजराइल के हमले में कथित तौर पर लेबनानी शहर कुसाया को काफी नुकसान पहुंचाया है. अल जज़ीरा के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. हालांकि, अज्ञात इजरायली सूत्रों ने मीडिया संगठनों के जरिये दावा किया है कि हमले के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं था.