Uttarakhand News 30 June 2023 Rudrapur: अज्ञात कारणों के चलते रेशम बाड़ी में महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। इसका पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान मृतका के मायकेवालों ने पति समेत अन्य ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक मृतका के हाथ में देव मुझे माफ करना लिखा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

11 साल पहले हुई थी शादी

पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 12 रेशम बाड़ी निवासी अजय पाल शर्मा का विवाह शिव नगर निवासी 31 वर्षीय आरती से 11 साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे यश और परी हैं। बताया जा रहा है कि 28 जून को अजय पाल शर्मा के छोटे भाई की शादी हुई थी। गुरुवार को अजय पाल शर्मा अपने दोनों बच्चों, पिता और भाई के साथ उसके ससुराल बहेड़ी गया हुआ था। इस दौरान घर में अजय की मां, बहन और पत्नी आरती देवी ही थे।

अज्ञात कारणों से महिला ने लगाया फांसी
बताया जा रहा है कि इस दौरान आरती ने अज्ञात कारणों के चलते घर के दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर साढ़े तीन बजे आरती का पति अजय पाल शर्मा समेत अन्य स्वजन घर पहुंचे। इस दौरान उसकी बेटी परी कमरे में गई तो आरती देवी लटकी मिली। उसके शोर मचाने पर अन्य परिजन कमरे में पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के भाई ने की ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग
मामले की सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही मृतका के भाई विजय पाल और अरविंद शर्मा भी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने आरती के ससुरालियों पर उसकी हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। कहा कि देवर की शादी के दिन भी आरती के ससुरालियों ने उससे विवाद किया था। बीते बुधवार रात को आरती को उसके पति ने पीटा भी था। उन्होंने पुलिस से ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की।

रम्पुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके दोनों हाथ में देव मुझे माफ करना लिखा है। जिसकी जांच की जा रही है।