Uttarakhand News, 06 July 2023: रुद्रपुर: टांडा रेंज की टीम ने दिनेशपुर थाना क्षेत्र के काली नगर स्थित चिकन शॉप की दुकान से अनुसूची श्रेणी के 42 जिंदा कछुओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दुकान संचालक मौके से फरार हो गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम जगह-जगह दबिश दे रही है.
टांडा रेंज के रेंजर आरएन गौतम ने बताया कि काली नगर स्थित चिकन शॉप में कछुओं को ब्रिकी के लिए लाया गया था. जिसकी सूचना पर टीम ने उक्त दुकान में छापेमारी की, तभी दुकान के अंदर दो कट्टों में 42 अनुसूची श्रेणी के कछुए बरामद हुए. मौके से चिकन शॉप में काम करने वाले कर्मचारी को हिरासत में लिया गया, जबकि दुकान मालिक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. फरार आरोपी पूर्व में भी कछुओं की तस्करी मामले में जेल जा चुका है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि कछुए की खेप उसका मालिक जयदेव लेकर आता है. जिसके बाद वह उन्हें बेचता है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज हालदार निवासी महतोष मोड़ गदरपुर बताया. वहीं, तराई पूर्वी वन प्रभाग एसडीओ शशि देव ने बताया कि 42 कछुओं की तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मौके से फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है.