Uttarakhand News 08 July 2023 रुद्रपुर: समाज ऑटोमोटिव कंपनी में ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहे कैलाश चंद्र की मशीन में कार्य करते वक्त तीन ऊंगलियां कट गईं। इससे अन्य श्रमिकों में रोष है। श्रमिकों ने बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी कैलाश हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। आरोप लगाया की कंपनी में मशीनरी वर्क अकुशल श्रमिकों से कराए जाते हैं। इससे पूर्व कंपनी में पांच से अधिक श्रमिकों की ऊंगलियां कट चुकी हैं। कहा कि प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले वक्त में और श्रमिकों की भी ऊंगलियां कटती रहेंगी। इधर, समाज ऑटोमोटिव कंपनी के प्लांट हेड सुशील कुमार शुक्ला ने इस तरह की कोई भी घटना कंपनी में नहीं होनी की बात कही है। शुक्ला ने कहा कि एक माह पूर्व एक श्रमिक की ऊंगली कटी थी।