Uttarakhand News, 11 July 2023: हरिद्वार: उत्तराखंड के लक्सर में मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लक्सर के मलकपुर गांव है. जहां एक मगरमच्छ गांव में घुस गया. जिससे अफरा तफरी मच गई. बता दें कि लक्सर क्षेत्र में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. चारों तरफ जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक गांव में मगरमच्छ घुसने का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और पानी के बीच एक मगरमच्छ घूम रहा है.
मगरमच्छ के आसपास मौजूद लोग उसे पकड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया गया कि यह वीडियो लक्सर के ही मलकपुर गांव का है. जहां मगरमच्छ घुसा था, लेकिन लोगों ने बिना वन विभाग को सूचना दिए ही अपने प्रयास से मगरमच्छ को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि आबादी में मगरमच्छ घुसने की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है. गौर हो कि लक्सर क्षेत्र के कई गांव नदियों के आस पास है. अक्सर नदियों में ज्यादा पानी आने पर मगरमच्छ आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई गांव में मगरमच्छ आ चुके हैं.