Uttarakhand News 15 July: रामनगर (नैनीताल): सात साल से किराये के भवन में चल रहे एआरटीओ कार्यालय का जल्द अपना भवन होगा। सांवल्दे में कार्यालय के भवन के लिए जमीन मिल गई है। परिवहन विभाग ने जमीन पर कब्जा भी ले लिया है और बरसात के बाद सात करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
रामनगर में एआरटीओ कार्यालय 2016 में शुरू हुआ था। पहले यह कार्यालय तहसील के एक कमरे से शुरू हुआ और अब शंकरपुर भूल स्थित किराये के भवन चल रहा है। अधिक भीड़ होने से किराये के भवन में लोगों को दिक्कतें हो रहीं हैं। इस कारण विभाग को ड्राइविंग टेस्ट लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिक्कतों से निजात पाने के लिए परिवहन विभाग लंबे समय से प्रशासन से एआरटीओ कार्यालय के लिए जमीन की मांग कर रहा था। दो साल पहले परिवहन विभाग को रामनगर के सावल्दे में .876 हेक्टेयर भूमि मिल गई। यह भूमि परिवहन विभाग के नाम हस्तांतरित हो गई है। सात करोड़ से बिल्डिंग निर्माण का कार्य मंडी परिषद करेगी। इसमें 4.29 करोड़ रुपये से एआरटीओ ऑफिस बिल्डिंग और 2.86 करोड़ से ऑटोमैटिक ड्राइविंग ट्रैक बनेगा।
रामनगर में एआरटीओ कार्यालय की नई बिल्डिंग के लिए ग्राम सांवल्दे में जमीन मिल गई है। जमीन का हस्तांतरण हो गया है। कार्यदायी संस्था मंडी समिति पांच करोड़ से बिल्डिंग तैयार करेगी।