Uttarakhand News, 18 July 2023: तिरुवनंतपुरम: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है. इसकी जानकारी केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ‘प्रेम’ की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ. आज, मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी.

उनके बेटे चांडी ओम्मन ने फेसबुक पर पोस्ट किया, “अप्पा का निधन हो गया.” आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज चल रहा था. वह 79 वर्ष के थे. वह कोट्टायम जिले में अपने गृह नगर पुथुपल्ली से चुनाव लड़ते थे. केरल सरकार ने पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन के बाद दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संपूर्ण कांग्रेस और केरल के लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए सबसे बड़ी क्षति है. वह जननायक थे. उनका रवैया मेहनती था. आज की केरल की राजनीति में उनकी कार्यशैली की कोई तुलना नहीं है. उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की और केवल लोगों के लिए काम किया. कर्नाटक में विपक्ष की बैठक को लेकर कहा कि यह एक बड़े स्तर की बैठक (विपक्षी बैठक) है, शोक संवेदना के साथ हम बैठक जारी रखेंगे, यही हमने निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दुख व्यक्त किया: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे. इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे. हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है. ओमन चांडी केरल के सीएम पिनाराई विजयन कहते हैं, ‘एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे.’

आपको बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी दो बार 2004-06 और 2011-16 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे. ओमन चांडी ने 27 साल की उम्र में साल 1970 के राज्य विधानसभा चुनावा जीता और विधायक के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने तब से लगातार 11 चुनाव जीते. चांडी ने पिछले पांच दशकों में केवल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुपल्ली का प्रतिनिधित्व किया है. ओमन चांडी ने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान चार बार विभिन्न मंत्रिमंडलों में मंत्री और चार बार राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया है.