शिमला, हिमाचल प्रदेश 26 सितंबर 2022: कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के घियागी में हाईवे-305 पर जलोड़ा के पास रविवार रात करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खड्ड में जा गिरा। हादसे में 7 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। मृतकों में पांच युवक और दो युवतियां शामिल हैं। बंजार थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। सभी मृतकों और घायलों की पहचान हो गई है।
एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जलोड़ी जोत से यह गाड़ी (यूपी-14 एचटी-8272) जीभी की तरफ आ रही थी। जब गाड़ी जलोड़ा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 400 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। गाड़ी में चालक समेत 17 लोग सवार थे। देर रात तक शवों और घायलों को निकाला जाता रहा।
घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती किया, जहां से सभी को जिला अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, होमगार्ड के जवानों का स्थानीय लोगों ने साथ दिया। खराब मौसम के चलते घायलों को रेस्क्यू करने में परेशानी भी हुई। एसएसपी ने बताया कि तीन घायल राजस्थान निवासी लक्ष्य सिंह, कानपुर की निष्ठा बोदानी और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी इशान गुप्ता आईआईटी बीएचयू में चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी हैं।
आईआईटी प्रशासन ने छात्रों के परिवार वालों को सूचना दे दी है। सभी दिल्ली से एक ट्रैवल एजेंसी के जरिये निजी टूअर पर घूमने आए थे। इनमें यूपी, एमपी, हरियाणा और राजस्थान के युवक शामिल हैं। कुछ छात्र तो कुछ नौकरीपेशा हैं। कुछ लोग तो एक-दूसरे को जानते भी नहीं।
मृतकों के नाम : रिषभ राज, अंशिका जैन, सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण, आदित्या और अनन्मय।
ये हुए घायल : जय अग्रवाल (22) निवासी ग्वालियर (एमपी) , इशान (23) निवासी फरीदाबाद (हरियाणा), अभिनव सिंह (21) निवासी लखनऊ (यूपी), निष्ठा (30) निवासी कानपुर, लक्ष्य (21) निवासी राजस्थान, प्रिया (23),राहुल (25),रिशभ (22), क्षितिजा (26), अजय (42)