Uttarakhand News, 24 July 2023: यूपी के कासगंज जिले में दर्दनाक हादसा घटित हो गया। सहावर-एटा मार्ग पर मुहारे घाट के पास रविवार की रात कार असंतुलित होकर काली नदी में गिर गई। इससमें सवार चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक ही परिवार के दो दंपती शामिल हैं। कार सवार बीमार महिला का उपचार कराने एटा जा रहे थे।
बीमार महिला को दिखाने जा रहे थे कार सवार: गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव नगला उमेद निवासी 35 वर्षीय नीरज की पत्नी 30 वर्षीय विनीता कई दिन से बीमार चल रही थीं। रविवार की रात उन्हें कुछ अधिक परेशानी हुई। इस पर नीरज ने एटा में अपने किसी परिचित से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी गांव जैदर से अपने मित्र शिवम को कार लेकर बुलाया। कार को खुद शिवम चला रहे थे। नीरज और उनकी पत्नी के साथ नीरज के चाचा 45 वर्षीय तेजेंद्र और उनकी पत्नी 40 वर्षीय संतोष भी कार में साथ थे।
असंतुलित होकर कार नदी में गिरी: अमांपुर को पार करते हुए कार एटा क्षेत्र में प्रवेश कर गई। मुहारे घाट गांव के पास कार असंतुलित होकर किनारे से बह रही नहर में गिर गई। यह घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। उधर, जब नीरज रात दो बजे तक एटा नहीं पहुंचे तो उनके परिचित ने उनके घर फोन से संपर्क किया। इसके बाद स्वजन दूसरी कार लेकर खोज में निकल पड़े। सुबह करीब चार बजे एटा के मुहारे घाट के पास नहर के किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि एक कार नहर में पलटी पड़ी है।
कार में फंसे थे पांच लोग: स्वजन ने मौक पर जाकर देखा तो वह वही कार थी, जिसमें नीरज और अन्य लोग निकले थे। सूचना पर एटा पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकाला गया, मगर तब तक पांचों की मौत हो गई थी।