Uttarakhand News, 01 August 2023: हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं. 6 और कंपनियों को जल्द तैनात किया जाएगा. हरियाणा के पांच जिलों में धारा-144 लागू की गई है.
सोमवार को नूंह में हिंदू संगठनों ने ब्रज मंडल यात्रा निकाली थी. इस दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. टकराव के बाद पत्थरबाजी हुई और फिर हिंसा की खबर सामने आई. देखते ही देखते उपद्रवियों ने 40 से गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. अभी तक हुई इस हिंसा में दो होमगार्ड की मौत की खबर है. करीब 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. नूंह में हिंसा के बाद अर्ध सैनिकबलों की 13 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. 6 और कंपनियों को तैनात किया जाएगा.
हरियाणा बोर्ड और डीएलएड परीक्षाएं स्थगित: 1 और 2 अगस्त को सूबे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की पूरक और डीएलएड की परीक्षाएं करवाई जानी थी. अब इन परीक्षाओं को हरियाणा भर में स्थगित कर दिया गया है. नूंह हिंसा के बाद परीक्षा को स्थगित किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने कहा कि इन दोनों स्थगित परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. पहले सिर्फ नूंह और पलवल दो जिलों के परीक्षा केंद्रों में इन परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया गया था. अब पूरे हरियाणा के परीक्षा केंद्रों पर एक और दो अगस्त को संचालित करवाई जाने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
5 जिलों में धारा 144 लागू: नूंह समेत हरियाणा के 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इनमें नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और पलवल शामिल हैं. इसके अलवा इसके अलावा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं. 6 और कंपनियों को जल्द तैनात किया जाएगा. नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में आज यानी 1 अगस्त के लिए शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा अमन-शांति की बहाली को लेकर DC प्रशांत पंवार ने आज सुबह 11 बजे सर्व समाज बैठक बुलाई है.
क्या है पूरा मामला? सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल यात्रा निकाली. इस यात्रा में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, भिवानी, नारनौल, झज्जर, फरीदाबाद समेत विभिन्न जिलों से लोग शामिल हुए. खबर है कि जब ये यात्रा दोपहर के वक्त नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची, तो वहां पहले से खड़े समूह के साथ विवाद हो गई. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने यात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस बीच उपद्रवियों ने 40 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.
नूंह में इंटरनेट बंद: खबर है कि उग्र भीड़ ने दुकानों, शोरूम और घरों में लूटपाट की. आम लोगों को बुरी तरह पीटा गया. नूंह से निकली चिंगारी धीरे-धीरे साथ लगते गुरुग्राम के सोहना और पलवल जिले तक पहुंची. अभी तक इस हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों की मौत की खबर है, जबकि 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. 2 अगस्त तक नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
गृहमंत्री अनिल विज ने मांगी केंद्र से मदद: इस बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने गृहमंत्री अमित शाह से मदद मांगी. जिसके बाद देर रात पैरामिलिट्री की 8 बटालियन हरियाणा में भेजी गईं. इसमें CRPF की 5 और RAF की 3 बटालियन शामिल हैं. नूंह में देर रात को ही पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया. पूरे शहर में पुलिस फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च भी निकाला गया.
क्या थी हिंसा की वजह? हिंदू संगठनों की तरफ से तय किया गया था कि हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे. यात्रा से एक दिन पहले मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की थी कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लें. बताया जा रहा है कि मुस्लिम समाज मोनू मानेसर की अपील से नाराज था. इसी वजह से ये हिंसा हुई.
कौन है मोनू मानेसर: मोनू मानेसर का पूरा नाम मोहित है. जिसे मोनू के नाम से जाना जाता है. मोनू गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है. इसी की वजह से इसका नाम मोनू मानेसर पड़ा. पिछले 10-12 साल से मोनू बजरंग दल से जुड़ा है. वो काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का भी सदस्य है. मोनू पर नासिर-जुनैद की हत्या का आरोप है. 16 फरवरी 203 को हरियाणा में जली हुई बोलेरो मिली थी. भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25 साल) और जुनैद (35 साल) के तौर पर हुई थी. इन दोनों की हत्या का आरोप मोनू मानेसर पर लगा. तब से मुस्लिम समुदाय मोनू से नाराज चल रहा है.