Uttarakhand News, 03 August 2023: नई एमएसएमई नीति, आयुष नीति, ड्रोन नीति समेत विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली समेत अन्य प्रस्तावों को कैनिबेट बैठक में चर्चा के लिए रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। जिसमें नई एमएसएमई नीति समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है। सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में शाम चार बजे से कैबिनेट शुरू होगी। जिसमें नई एमएसएमई नीति, आयुष नीति, ड्रोन नीति समेत विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली समेत अन्य प्रस्तावों को चर्चा के लिए रखा जा सकता है। इस पर सरकार निर्णय ले सकती है।