Uttarakhand News, हल्द्वानी: काठगोदाम क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 32 वर्षीय युवती को पुलिस न अल्मोड़ा से बरामद (Missing girl recovered from almora) किया है. युवती अपनी मर्जी से घर छोड़कर अल्मोड़ा भाग गई थी और उसने वहां जाकर अपने प्रेमी से शादी रचा ली. युवती ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर अल्मोड़ा अपने प्रेमी के साथ विवाह रचा लिया है. परिजनों की ओर से युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट काठगोदाम थाने में दर्ज की गई थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि सर्विलांस के आधार से युवती का लोकेशन अल्मोड़ा पाया गया. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमशुदा युवती को अल्मोड़ा से बरामद किया गया. जहां पुलिस के पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी से विवाह कर लिया है. युवती का आरोप है कि परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी एक युवक से तय कर दी गई थी. उसके बाद जबरदस्ती उसकी सगाई भी करवा दी गई, तब से उसका मंगेतर उसे काफी परेशान कर रहा था. जिसके बाद वह मजबूर होकर उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुमशुदा युवती के 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज किये गये हैं. युवती बालिग है और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
गौरतलब है कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआढुंगा निवासी युवती सोमवार को कॉलेज जाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने काठगोदाम थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. वहीं, युवती के लापता हो जाने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ था. ऐसे में युवती को बरामद कर पुलिस ने राहत की सांस ली है.