Uttarakhand News, 09 August 2023: मसूरीः सुवाखोली मसराना के पास मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कार में सवार एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक का इलाज मसूरी कम्युनिटी अस्पताल में चल रहा है. जान गंवाने वालों में एक घायल युवक की मां है. जबकि, मृतक पुरुष मौसा हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक टाटा सफारी बेकाबू होकर शाम करीब 7 बजे मसराना के पास 500 से 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जबकि स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय निवासी दिगंबर सिंह ने मसूरी वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी इंचार्ज सोबन सिंह असवाल व स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक और महिला को खाई से निकाला. जिसके बाद उन्हें मसूरी कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं, मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने कार में फंसे शव को खाई से निकाल लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी, धारकोट उत्तरकाशी के रूप में हुई है. जबकि, 52 वर्षीय रेशमी नौटियाल पत्नी विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी धारकोट उत्तरकाशी और 42 वर्षीय संदीप उनियाल पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी की हादसे में मौत हो गई.