Uttarakhand News, 3 अक्टूबर 2022 IND vs SA 2nd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 221 रन बना सकी और 16 रनों से यह मैच गंवा दिया। टीम इंडिया की इस जीत में भारत के शुरुआती चार बल्लेबाजों का योगदान सबसे ज्यादा रहा। रोहित, राहुल, विराट और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका के सामने 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य रखा। इसके बाद अफ्रीकी टीम की हार लगभग तय हो गई थी।

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने समर्पण से सभी का दिल जीत लिया। मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी और इस बीच रोहित की नाक से खून बहने लगा। हालांकि, हिटमैन मैदान छोड़कर नहीं गए। वह तौलिए से अपनी नाक पोछते रहे और गेंदबाज हर्षल पटेल को निर्देश देते रहे। उनके इस समर्पण ने सभी का दिल जीत लिया।

दिनेश कार्तिक ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सात गेंदों में 17 रन बनाए। इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने कवर के ऊपर एक छक्का लगाया। उनके इस छक्के ने निदहास ट्रॉफी की याद दिला दी। निदहास ट्रॉफी में भी उन्होंने इसी अंदाज में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी।

विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंद में 49 रन बनाए। कोहली ने 19 ओवर में ही 49 रन बना लिए थे। 20वें ओवर में कार्तिक ने बड़े शॉट खेलने शुरू किए। इस बीच उन्होंने कोहली से बात की और पूछा कि क्या वह अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए स्ट्राइक चाहते हैं। इस पर कोहली ने उनसे इशारे में कहा कि आप बड़े शॉट खेलते रहिए। इस वजह से विराट अपना अर्धशतक नहीं बना पाए। उनकी इस खेल भावना और टीम के प्रति समर्पण ने सभी का दिल जीत लिया।
इस मैच के दौरान मैदान में सांप घुस आया। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने इसे देखा और अंपायरों को इस बारे में बताया। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ जरूरी सामान के साथ वहां पहुंचा और सांप को पकड़कर ले गए।

दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने इस मैच में शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनकी इस शानदार पारी के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी और हार पर सांत्वना भी दी। टी20 क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी खिलाड़ी ने नाबाद शतक लगाया और उसकी टीम मैच हार गई। इससे पहले लोकेश राहुल के साथ 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ऐसा हुआ था। उन्होंने नाबाद 110 रन बनाए थे।