Uttarakhand News 30 August 2023 रुड़की : उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मतलबपुर गांव में नकली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने यहां से करीब 25 लाख रुपये कीमत की नकली एंटीबायोटिक दवाइयां और 25 लाख रुपये की दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कच्चे माल की खेप बरामद की है। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मतलबपुर गांव का ही रहने वाला है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को हरिद्वार क्षेत्र में नकली दवाएं बनाने के संबंध में सूचना मिल रही थी। इसकी गोपनीय तरीके से जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया।

कुरियर के माध्यम से होती थी सप्लाई

मंगलवार को एसटीएफ को नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। एसटीएफ ने हरिद्वार के मतलबपुर गांव स्थित घर में दबिश देते हुए एंटीबायोटिक दवाएं, मशीनें, नकली रैपर, कच्चा माल बरामद किया। इस दौरान अमित धीमान निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि वह ये दवाएं कुरियर के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में भेजते हैं।

एसटीएफ की कार्रवाई अभी जारी

एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ की कार्रवाई अभी जारी है। साथ ही अन्य व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है, जो इस फैक्ट्री में नकली दवा बनाने में गिरफ्तार आरोपी का सहयोग कर रहे थे। बरामद सामान में 18 लाख पैक्ड दवाइयां, पांच लाख खुली दवाइयां, पांच बड़ी मशीन, 20 कट्टे कच्चा माल, पांच बंडल प्रिंटेड रैपर शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ में और भी जानकारी मिलने की संभावना है।