Uttarakhand News, 7 अक्टूबर 2022 गरमपानी :यहां विभिन्न ग्रामीण इलाकों में निरंतर मवेशीखोर गुलदारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बेखौफ गुलदार अब दिन के किसी भी पहर खुलेआम गांवों में दाखिल होकर पालतू जानवरों को मार रहे हैं, जिससे इलाके में जबरदस्त दहशत है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य रूप से सेंज, ढटवाल गांव, ढोबा, खूंट, धामस, रोनडाल, सरना आदि में गुलदारों का आतंक छाया हुआ है। दिन दहाड़े गुलदार कई पालतू व दुधारू मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन गुरूरानी व ग्रामीण नवीन तिवारी द्वार वन विभाग से प्रभावित क्षेत्रों में पिंजड़ा लगवाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि गुलदारों की बढ़ती आवाजाही के चलते स्कूली बच्चों व पशु चारे के लिए जाने वाली महिलाओं को हमेशा खतरा बना रहता है। लोगों का घरों से बाहर अकेला निकलना भी दूभर हो गया है। इनके द्वारा पालतू मवेशियों का शिकार किए जाने से पशु पालकों को काफी आर्थिक क्षति पहुंचती है। उन्होंने विभाग से आवश्यक कार्रवाई करके गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।