Uttarakhand News, 20 September 2023: हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरों का आतंक काफी बढ़ गया है. सड़कों पर आवारा जानवरों की संख्या इस कदर बढ़ गई है कि पिछले 6 महीने में 100 से अधिक घटनाएं रिकॉर्ड की जा चुकी हैं. लेकिन अब आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है. नगर निगम की टीम सड़कों से आवारा जानवरों को रेस्क्यू कर गोशाला में भेजने का काम कर रही है.

नगर निगम हल्दूचौड़ और रामपुर रोड पर बनी गोशाला में आवारा जानवरों को रेस्क्यू कर रखा जा रहा है. नगर निगम पहले चरण में 15 हजार से ज्यादा जानवरों को रेस्क्यू कर गोशाला में रखेगा. नगर निगम ने लोगों के लिए खतरा बन रहे आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. अभी तक 50 से ज्यादा जानवरों को पकड़कर गो सदन भेज दिया गया है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि हल्द्वानी शहर में आवारा जानवर बहुत संख्या में हैं और कई दुर्घटनाएं भी आवारा जानवरों की वजह से हो चुकी हैं. अब नगर निगम की टीम ने आवारा जानवरों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है. इन आवारा जानवरों को गोशाला में रखा जाएगा. इन दिनों शहर में आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पंकज उपाध्याय ने बताया कि रामपुर रोड और हल्दूचौड़ में गोशाला बनाई गई हैं. अभी शुरुआती दौर में 50 से 60 आवारा जानवरों को रेस्क्यू कर रखा गया है. 15 से 20 हजार जानवरों को प्रथम चरण में रेस्क्यू कर गोशाला में रखा जाएगा.