Uttarakhand News 11 अक्टूबर 2022 चम्पावत: पाटी ब्लॉक के लधिया घाटी के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) को ज्ञापन भेजकर राजकीय प्राथमिक स्कूल रौटली ईजर और साल में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की मांग की।

विकास खंड पाटी के लधिया घाटी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) को ज्ञापन भेजकर राजकीय प्राथमिक स्कूल रौटली ईजर और साल में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि रौटली ईजर स्कूल पिछले तीन साल से अकेले शिक्षा मित्र के सहारे संचालित है, जबकि साल स्कूल का पठन-पाठन दो शिक्षकों के जरिये चल रहा है। शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित होने के कारण छात्र संख्या भी कम हो रही है। आलम यह है कि रौटली ईजर में दो साल में छात्र संख्या 23 से घटकर 13 रह गई है जबकि साल स्कूल में छात्र 43 से कम होकर 34 रह गई। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पाटी ब्लॉक कार्यालय में हुए तहसील दिवस में भी यह मांग उठाई थी। तब शिक्षक भेजने का भरोसा दिलाने के बाद भी विभाग अध्यापक नहीं भेज सका है। ग्रामीणों ने दोनों स्कूलों में जल्द शिक्षक न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख मदन बोरा, लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह, इंद्र सिंह, दीवान सिंह, विक्रम सिंह, चंदन सिंह, गुलाब सिंह, केदार सिंह, राजेंद्र सिंह आदि शामिल थे। उधर, डीईओ (प्रारंभिक शिक्षा) चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि इन दोनों स्कूलों में शिक्षकों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है।