Uttarakhand News, 27 September 2023: उत्तराखंड: खालिस्तान समर्थकों पर एनआईए की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में देश के कई हिस्सों के साथ-साथ उत्तराखंड पर भी एनआईए की नजर है. इसी सिलसिले में एनआईए की टीम उधम सिंह नगर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से कुछ लोग हवाला के जरिए खालिस्तान समर्थकों को मदद पहुंचा रहे थे, जिसके बाद एनआईए द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है.
एनआईए ने खालिस्तान-गैंगस्टर्स नेक्सस पर बड़ा एक्शन लिया है. एनआईए की टीम देश के कई राज्यों में खालिस्तान-गैंगस्टर्स नेक्सस को तोड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं एनआईए की टीम उधम सिंह नगर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पूर्व में भी खालिस्तान का समर्थन करने के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में शक यही हैं कि अगर प्रदेश में कोई उनका समर्थक है तो उस गठजोड़ को तोड़ा जा सके. बताया जा रहा है कि एनआईए ने खालिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स इकट्ठा किए हैं. जिसके बाद एनआईए लगातार छापेमारी कर रही है.
गौर हो कि मार्च महीने में भी एनआईए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में छापेमारी कर चुकी है. लंबे समय से यही आशंका जताई जाती रही है कि लंदन में रहने वाले कुछ खालिस्तानी समर्थकों का सीधा ताल्लुख उधम सिंह नगर जिले से हो सकता है. उस वक्त गुरविंदर सिंह के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी. बताया जाता है कि उधम सिंह नगर में गुरविंदर का एक बड़ा फार्महाउस है और उस पर पहले से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी की नजर रही थी. हालांकि पहले हुई छापेमारी में वह देश से बाहर था. एजेंसियों को यह शक है कि कई खालिस्तान के समर्थक टेरर नेटवर्क का हिस्सा हैं. अमर्तपाल को लेकर भी स्थानीय पुलिस से लेकर तमाम एजेंसी कई बार इस इलाके में पहुंच चुकी हैं.
बता दें कि इन दिनों भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास पैदा हो गई है, जिसकी वजह खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते दिनों कनाडा के संसद में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर आरोप गढ़े थे, जिसके बाद भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही देश में इन दिनों खालिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है. साथ ही कनाडा और देश में सक्रिय खालिस्तान समर्थकों के नेक्सस और फंडिंग सोर्स को खंगालने में एनआईए व तमाम एजेंसियां जुटी हुई हैं. जिससे खालिस्तानी समर्थकों और फंडिंग सोर्स पर चोट की जा सके.