Uttarakhand News, 03 October 2023: उत्तराखंड: उत्तराखंड में एक बार फिर से धरती डोली है. दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तराखंड में दोपहर 2.30 बजे से तीन बजे के बीच दो बार भूकंप आया है. भूकंप का पहला झटका तो काफी हल्का था, जो अधिकांश लोगों को महसूस ही नहीं हुआ. दूसरी बार भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी, जिससे लोग काफी डर गए थे और जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल गए थे. हालांकि इस भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तराखंड में भूकंप का पहला झटका दोपहर को करीब 2.25 बजे महूसस किया गया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मैग्नीट्यूड मापी गई है.
वहीं भूकंप का दूसरा झटका 2.55 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है. बता दें कि इससे पहले ही सोमवार रात को करीब 12 बजे उत्तराखंड के चमोली जिले में भी भूकंप आया था, जहां भूकंप की तीव्रता 2 के आसपास थी.